jahanabad News : नौ आतंकी ठिकानों के नष्ट होने पर मनायी खुशी

भाजयुमो जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष रवि शेखर के नेतृत्व में पहलगाम हमले के प्रतिशोध में भारतीय सेना द्वारा मंगलवार की देर रात पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुए हमले के उत्सव में अरवल मोड़ पर तिरंगा झंडे के साथ भारत माता की जय, भारतीय सेनानी जिंदाबाद के नारों के साथ जश्न मनाया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 7, 2025 11:13 PM

जहानाबाद. भाजयुमो जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष रवि शेखर के नेतृत्व में पहलगाम हमले के प्रतिशोध में भारतीय सेना द्वारा मंगलवार की देर रात पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुए हमले के उत्सव में अरवल मोड़ पर तिरंगा झंडे के साथ भारत माता की जय, भारतीय सेनानी जिंदाबाद के नारों के साथ जश्न मनाया गया. हनुमान जी के श्रीचरणों में सिंदूर अर्पित कर भारतीय सेना की मजबूती का प्रार्थना की गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने पहलगाम में यात्रियों पर हमला कर भारतीय अस्मिता पर चोट पहुंचाया था. उसके प्रतिशोध में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को नष्ट कर भारत वर्ष का मानवर्धन किया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत के सामरिक शक्ति को जो भी विदेशी ताकत कमजोर समझ कर चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहा है, उसके लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत कारवाई एक नमूना है, जो भी आतंकी ताकत भारत वर्ष के खिलाफ खड़ा होगा उसे भारतीय सेना नष्ट कर ही सांस लेगी. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल ठाकुर, कोषाध्यक्ष जेपी केसरी, मंत्री मनोज पासवान, महेंद्र कुमार, शुभम राज, भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल पाण्डेय, मंत्री गौरव कुमार, रौशन कुमार, दीपक गुप्ता, कुणाल शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है