jahanabad News : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अरवल में जश्न
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किये गये सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अरवल में जश्न का माहौल है.
अरवल. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किये गये सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अरवल में जश्न का माहौल है. बुधवार को अरवल भगत सिंह चौक पर राष्ट्र के प्रति समर्पित विविध संगठनों के लोगों के साथ आमजन मानस ने देश के प्रति एकजुटता का परिचय देते हुए पटाखे छोड़कर सेना की कार्रवाई का स्वागत किया. सभी ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाये. वहीं भाजपा जिला महामंत्री संजीव कुमार ने कहा कि आधुनिक भारत अब आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा. पहलगाम की घटना का बदला मात्र 15 दिनों में लिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना के एयर स्ट्राइक से पूरे देश में खुशी का माहौल है. भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री के वादे को पूरा किया है. ऑपरेशन सिंदूर का नाम देश की महिलाओं को समर्पित है. इस जश्न में संजीव कुमार, नीतीश कुमार, अमर कीर्ति कुमार, मिथिलेश कुमार, विकास कुमार, गुड्डू कुमार, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, आयुष कुमार सहित सैकड़ों देशप्रेमी व राष्ट्रप्रेमी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
