बिजली चोरी के मामले में जुर्माना सहित केस दर्ज
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कनीय अभियंता मेराज आलम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें रतनी पंचायत के सहवाजपुर गांव में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया,
रतनी. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कनीय अभियंता मेराज आलम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें रतनी पंचायत के सहवाजपुर गांव में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके खिलाफ जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने सहवाजपुर गांव निवासी पारस प्रसाद के खिलाफ 21315 रुपया जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
मारपीट के मामले में 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
रतनी. बीरोबिगहा में एक महिला के साथ मारपीट करने के मामले में 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अपने आवेदन में पीड़िता संगीता देवी, पति राम बच्चन सिंह ने उल्लेख किया है कि 20 फरवरी को अपने घर के सामने कुएं के चबूतरे पर बैठी थी तभी गांव के कंचन कुमार दास और शालिग्राम दास आकर अपशब्द कहने लगे और पूछने पर गंदी-गंदी गाली देने लगे. विवाद बढ़ने पर चंदन कुमार श्रीदास सहित कई अन्य लोग जुट गए और मुझे और मेरी गोतनी को मारपीट करने लगे. मेरी गोतनी के सोने के जेवर छीन लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
