ऊंटा से बाइक, गौरक्षणी से स्कूटी और देवरिया से टेंपो की चोरी
मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर एक के समीप ऊंटा, गौरक्षणी एवं देवरिया के इलाके से मोटरसाइकिल, स्कूटी एवं टेंपो चोरी का मामला प्रकाश में आया है.
जहानाबाद. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर एक के समीप ऊंटा, गौरक्षणी एवं देवरिया के इलाके से मोटरसाइकिल, स्कूटी एवं टेंपो चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पटना जिले के फतुहा थाना अंतर्गत बलवा गांव निवासी बिट्टू कुमार ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में राजा बाजार स्थित किराए के मकान में रहते हैं और फाइनेंस बैंक में कार्यरत हैं. प्रतिदिन की तरह 20 फरवरी को ऊंटा स्कूल के बगल में ब्रांच के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा किया था. काम का निबटारा करने के बाद जब बैंक से बाहर निकला तो देखा कि बाइक गायब है. आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बाइक का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. दूसरी स्कूटी चोरी की घटना गौरक्षणी इलाके से है जहां झारखंड के लोहरदगा हनहट के रहने वाले मो साजिद की स्कूटी घर चोरों ने गायब कर दी. सूचक ने बताया है कि वह पलंबर मिस्त्री का काम करते हैं. 23 फरवरी को घर में स्कूटी लगाकर काम पर चले गए थे. लौटे तो देखा कि स्कूटी गायब गायाब है. तीसरी वाहन चोरी की घटना टेंपो से जुड़ा है, जहां नगर थाना क्षेत्र के देवरिया इलाके में लगे टेंपो को चोरों ने गायब कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
