गाली-गलौज करने से मना करने पर मारपीट, केस दर्ज

नगर थाना क्षेत्र के लालसेबिगहा में रास्ते से हटने को लेकर गाली-गलौज करने से मना करने पर अधेड़ को रॉड से मार कर जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में रामधनी प्रसाद सिंह ने नगर थाने में मारपीट की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:18 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के लालसेबिगहा में रास्ते से हटने को लेकर गाली-गलौज करने से मना करने पर अधेड़ को रॉड से मार कर जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में रामधनी प्रसाद सिंह ने नगर थाने में मारपीट की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 27 फरवरी को मैं जब अपने घर से इलाज के लिए अपने पोते को रिक्शा पर बैठा कर ले जा रहा था, तभी गिरधारी यादव, विजयंती देवी रास्ते के दोनों तरफ बैठे थे. दूसरी तरफ भैंस बंधा था. जब मैं रास्ते से हटने के लिए बोला तो दोनों गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना किया तो विरोधी पक्ष के लोग घर से रॉड लाकर मेरे माथे पर मार दिया, जिससे मैं लहूलुहान हो गया और अचेत होकर गिर पड़ा. शोर-शराबा होने पर ग्रामीण जुटे तो सभी भाग गये. शिकायतकर्ता का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग घर के रास्ते पर नाद रख देते हैं. पूर्व में भी मेरे साथ मारपीट किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है