Jehanabad : आशा व एएनएम को टीबी मरीज की पहचान व जांच का दिया गया निर्देश

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर स्थित हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में आमजन के बीच क्षय रोग (टीबी) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | December 24, 2025 10:52 PM

हुलासगंज

. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर स्थित हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में आमजन के बीच क्षय रोग (टीबी) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जीएनएम मोनिका सिन्हा ने की, जिसमें क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम उपस्थित रहीं. बैठक के दौरान मोनिका सिन्हा ने टीबी जैसी गंभीर लेकिन इलाज योग्य बीमारी के लक्षणों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में टीबी के संभावित लक्षण वाले मरीजों की पहचान करें तथा विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को अनिवार्य रूप से टीबी जांच कराने के लिए प्रेरित करें.उन्होंने कहा कि समय पर जांच और उपचार से न केवल रोगी को स्वस्थ किया जा सकता है, बल्कि समाज को भी इस संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रखा जा सकता है. सरकार की ओर से चलाये जा रहे टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में जमीनी स्तर पर कार्य कर रही आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.बैठक में यह भी बताया गया कि टीबी की जांच और इलाज की सुविधा सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को जांच कराने में संकोच नहीं करना चाहिए. अंत में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और सरकार के टीबी मुक्त समाज के लक्ष्य को पूरा करने में सक्रिय योगदान देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है