अज्ञात वाहन ने कार में मारी ठोकर, केस दर्ज

जहानाबाद. कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर में सड़क किनारे खड़ी एक कार में अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:55 PM

जहानाबाद. कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर में सड़क किनारे खड़ी एक कार में अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया. इस संदर्भ में वाहन मालिक पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत हारून नगर के रहने वाले मो शबान ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 21 फरवरी को वह अपने एसयूवी गाड़ी से पटना से गया जा रहे थे. रास्ते में कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर के समीप एक निजी रेस्टोरेंट के सामने गाड़ी खड़ी की थी. इसी क्रम में अज्ञात वाहन पीछे से आया और धक्का मार दिया. धक्का मारने के कारण गाड़ी में सवार मेरे साथ रहे एक व्यक्ति जख्मी हो गया. सूचना पर कड़ौना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को सदर अस्पताल के में इलाज के लिए भर्ती कराया.

सिघाड़ीपर मुहल्ले से बाइक की चोरी

जहानाबाद. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के वभना सिघाड़ीपर मुहल्ले से एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में कुर्था थाना क्षेत्र के सचई गांव निवासी गौरव कुमार ने नगर थाने में बाइक चोरी की शिकायत दी है. पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वभना सिघाड़ीपर अपनी बाइक खड़ी कर दुकान से सामान लाने चले गए. जब सामान लेकर लौटा तो देखा कि बाइक गायब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है