अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध की गयी जान

अरवल-जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर कोसडिहरा गांव की निकट मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से कुचलकर एक वृद्ध की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:10 PM

जहानाबाद. अरवल-जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर कोसडिहरा गांव की निकट मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से कुचलकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसडिहरा निवासी चंद्रिका यादव (65) मंगलवार की देर शाम शौच जाने के लिए अपने घर से निकलकर रोड क्रॉस कर रहे थे. इसी बीच किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल डाला जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया किंतु सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटे मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की देर शाम उसके पिता घर से शौच के लिए निकले थे तभी उन्हें जानकारी मिली कि किसी वाहन ने उन्हें कुचल डाला. इसके बाद वे लोग अपने पिता को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, किंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी थी. इस साल अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सदर सदर अस्पताल के डॉ एक नंदा ने बताया कि रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट में घायल एक बुजुर्ग चंद्रिका यादव को इलाज के लिए लाया गया था किंतु अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इधर, पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जहानाबाद जिले में पुलिस और प्रशासन के लाख कोशिश के बावजूद वाहनों के तेज रफ्तार पर लगाम नहीं लग रहा है जिसके कारण आए दिन लोग इसकी चपेट में आ कर अपनी जान गवा रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक इन दिनों सड़क दुर्घटना में प्रति माह 8 से 10 लोगों की मौत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है