Jehanabad : गया से चोरी की गयी बाइक हुलासगंज से बरामद
हुलासगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को हुलासगंज पुलिस ने मुरगांव पंचायत अंतर्गत नंदन बीघा गांव के पास एक तालाब से लावारिस हालत में फेंकी गयी अपाचे बाइक बरामद की है.
हुलासगंज. हुलासगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को हुलासगंज पुलिस ने मुरगांव पंचायत अंतर्गत नंदन बीघा गांव के पास एक तालाब से लावारिस हालत में फेंकी गयी अपाचे बाइक बरामद की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि नालंदा व जहानाबाद जिला सीमा क्षेत्र के पास स्थित तालाब में एक बाइक पानी में पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही हुलासगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से बाइक को बाहर निकालकर थाना परिसर लाया गया. पुलिस द्वारा जब बाइक की जांच की गयी, तो पता चला कि यह अपाचे बाइक गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र से चोरी गयी थी. बाइक मालिक द्वारा दिसंबर माह में बेलागंज थाना में चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस बरामद बाइक से जुड़े पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बाइक चोरी के बाद इसे तालाब में किसने और किन परिस्थितियों में फेंका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
