Jehanabad : पशु की तस्करी रोकने के लिए समिति करे काम
डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पशु क्रूरता निवारण के लिए जिला पशुपालन कार्यालय में बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.
जहानाबाद नगर
. डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पशु क्रूरता निवारण के लिए जिला पशुपालन कार्यालय में बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्यों पशु क्रूरता निवारण के लिए अधिनियम व कार्यान्वयन अनुदेश पर चर्चा की गयी. बैठक में पशु क्रूरता समिति के सभी सदस्यों बैठक में उपस्थित नही थे, जिसके कारण जिला पदाधिकारी द्वारा खेद प्रकट किया गया तथा निर्देश दिया गया कि कार्यकारिणी समिति के जितने भी एक्टिव सदस्य हैं उनको रखते हुए अन्य सदस्य को भी शामिल किया जाए. बैठक में डीएम द्वारा विभिन्न प्रखंडों में पशुओं की तस्करी रोकने एवं बेसहारा पशुओं को सहायता देने के लिए इस समिति को सुदृढ़ रूप से कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया.
बैठक में डीएम ने जिला पशुपालन पदाधिकारी तथा उनके साथ उपस्थित सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में रहकर पशुओं को चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, किसान क्रेडिट कार्ड, दवा की अच्छी स्थिति तथा अन्य विभागीय योजनाओं को सुनियोजित तरीके से क्रियान्वयन के लिए प्रयासरत रहेंगे. बैठक में बताया गया कि कुत्तों की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई है, इसका नियंत्रण करने के लिए टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया तथा पशुओं को पकड़ने के लिए प्रशिक्षित व्यक्ति के साथ वाहन की व्यस्त कराने का भी निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया गया. बैठक मे बताया गया कि पशुपालन कार्यालय में जो बीमार पशु आते हैं, उनके इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है, जिसके बाद उनका डिस्पोजल करने में काफी परेशानी होती है. डीएम द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि जो पशु इलाज के दौरान मृत्यु हो जाता है, इसका डिस्पोजल करने में सहायता करेंगे. बैठक में डीएम द्वारा बताया गया कि अब समय आ गया है कि हम इन बेचारे जानवरों पर अत्याचार करना बंद करें. वे भी जीवित प्राणी हैं और हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उनके बिना पूरा पारिस्थितिकी तंत्र असंतुलित हो जायेगा. हमें जागरूकता बढानी चाहिए और जानवरों के खिलाफ इन क्रूरताओं को रोकना चाहिए, का अपील जिलावासियों से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
