Jehanabad : करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
काको थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा गांव में अपने घर की बिजली ठीक करने के क्रम में एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी.
जहानाबाद
. काको थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा गांव में अपने घर की बिजली ठीक करने के क्रम में एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी.
बताया जाता है कि गांव के हरेंद्र बिंद के घर में बिजली नहीं आ रही थी जिसके कारण हरेंद्र बिंद पोल पर जाकर अपने घर की बिजली ठीक करने लगे. बिजली कनेक्शन में कार्बन आ गया था जिसे साफ कर वह दोबारा तार को कस रहे थे. इसी बीच उन्हें करंट का जोरदार झटका लगा और वह नीचे गिर गया. करेंट लगने के बाद हरेंद्र के परिजनों ने उन्हें उठाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लेकर आये, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि बिजली विभाग के कर्मियों को फोन करने पर वे घर के बिगड़े हुए विद्युत आपूर्ति को तुरंत ठीक नहीं करते हैं. शहरी क्षेत्र में ही सुबह फोन करने पर शाम में आते हैं और शाम में फोन करने पर सुबह आते हैं.
ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति तो और भी खराब है, वहां कई- कई दिन तक बिजली मिस्त्री व्यक्तिगत फाल्ट को ठीक करने नहीं आते. ऐसे में ज्यादा देर व्यक्ति अंधेरे में नहीं रह पाता और खुद से बिजली ठीक करने चला जाता है जिसके कारण ऐसे हादसे होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
