Jehanabad : गेट बंद करने को लेकर दो किरायेदारों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग

नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार सत्संग नगर रोड नंबर 2 में किरायेदार के बीच रात में गेट बंद करने को लेकर उत्पन्न विवाद में शुक्रवार को मारपीट हुई. मारपीट की घटना के बाद दोनों ओर से तनाव कायम हो गया

By MINTU KUMAR | January 10, 2026 11:14 PM

जहानाबाद

. नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार सत्संग नगर रोड नंबर 2 में किरायेदार के बीच रात में गेट बंद करने को लेकर उत्पन्न विवाद में शुक्रवार को मारपीट हुई. मारपीट की घटना के बाद दोनों ओर से तनाव कायम हो गया और हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष द्वारा बुलाए गए बदमाशों ने मारपीट करते हुए संकट मोचन मंदिर के समीप गोलीबारी की. फायरिंग की घटना से कुछ देर के लिए आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद दल-बल के साथ संकट मोचन मंदिर के समीप पहुंचे लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले बदमाश फरार हो चुके थे. मारपीट एवं गोलीबारी के मामले में नगर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक पक्ष के सूचक अरवल शहरतेलपा निवासी अंकुर कुमार ने 9 नामजद पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि दूसरे पक्ष के किंजर कन्हैयाचक रहने वाले नेहा कुमारी ने चार नामजद एवं 10 अज्ञात के खिलाफ मारपीट एवं कई राउंड फायरिंग करने की शिकायत दर्ज करायी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दोनों शिकायतकर्ता किराये के मकान में रहते हैं, जिसमें रात्रि में गेट बंद करने को लेकर काफी दिनों से तनाव चल रहा था. इसी बात को लेकर शुक्रवार की शाम कहा-सुनी हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई. मामला उस समय बढ़ गया जब मारपीट की घटना में कन्हैयाचक के रहने वाले किराएदार ने फोन कर कुछ अपने शागिर्द को बुला लिया और अपने विरोधी के मां-बेटे के साथ जमकर मारपीट कर दी जिसे लेकर तनाव विकराल रूप ले लिया और शहरतेलपा के रहने वाले किराएदार ने अपने सगे- संबंधियों को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद आक्रोशित परिजन गाड़ी से अपने सहयोगियों को लेकर एकाएक आ धमके और मारपीट करते हुए संकट मोचन मंदिर के समीप पहुंचे. बताया जाता है कि फायरिंग की घटना में शामिल बदमाशों ने संकट मोचन मंदिर के समीप आधा दर्जन से ऊपर राउंड फायरिंग की जिससे आसपास के इलाकों में कुछ देर के लिए दहशत कायम हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है