Jehanabad : उपवास रख ‘जी राम जी’ योजना का कांग्रेस करेगी विरोध
जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष इस्तेयाक आजम की अध्यक्षता में मनरेगा बचाओ संग्राम को सफल बनाने के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया.
जहानाबाद सदर.
जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष इस्तेयाक आजम की अध्यक्षता में मनरेगा बचाओ संग्राम को सफल बनाने के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया. प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक संजय भारती ने भाग लिया. प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाली आरएसएस और उसका समर्थन करने वाली भाजपा जो केंद्र में बैठी है उनके नाम पर चलने वाली मनरेगा का नाम बदलकर जी राम जी कर दिया है. मनरेगा योजना जो गरीब मजदूरों को काम की गारंटी देता था, उसे 100 दिन काम मिलना सुनिश्चित करता था. इसकी 90 परसेंट रुपया केंद्र सरकार देती थी उसे खत्म कर दिया गया और उसके जगह जी राम जी लाया गया है जिसमें काम की गारंटी नहीं है. इसमें 60 परसेंट रुपया केंद्र और 40 परसेंट राज्य सरकार को देना है. राज्य को बोझ दिया गया है. राज्य रुपया मिलाएगा नहीं और मजदूर को 125 दिन काम मिलेगा नहीं, इसलिए कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा बिल की पुनः वापसी और गरीब मजदूरों के अधिकार के लिए महासंग्राम की घोषणा की है जो 10 जनवरी से 26 फरवरी तक लगातार आंदोलन चलते रहेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला कांग्रेस ने सभी प्रखंडों में प्रभारी बनाया गया है.11 तारीख को कारगिल चौक पर उपवास रखकर विरोध जताया जायेगा. इसके बाद पंचायतों में चौपाल ग्राम सभा वार्ड में धरना ग्राम में जनसंपर्क प्रखंडों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जी राम जी का नाम बदलकर जब तक मनरेगा नहीं किया जायेगा यह आंदोलन चलते रहेगा. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष के अलावे प्रवक्ता प्रो भूषण कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी, प्रेम कुमार, राकेश शर्मा, मनोज शर्मा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
