बुजुर्ग को अनियंत्रित बाइक ने मारी टक्कर, गयी जान

शनिवार की देर शाम पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के नेर गांव के समीप एक अनियंत्रित बाइक चालक ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे सड़क पार कर रहे नेर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद (65 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार शकुराबाद गांव निवासी निशान आलम बुरी तरह घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 11:06 PM

मखदुमपुर . शनिवार की देर शाम पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के नेर गांव के समीप एक अनियंत्रित बाइक चालक ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे सड़क पार कर रहे नेर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद (65 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार शकुराबाद गांव निवासी निशान आलम बुरी तरह घायल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार निशांत आलम गया की ओर से तेज रफ्तार बाइक लेकर जहानाबाद की ओर जा रहा था. जो नेर गांव के समीप सड़क पार कर रहे राजेंद्र प्रसाद को अनियंत्रित होकर सीधी ठोकर मार दिया. वहीं घायल राजेंद्र प्रसाद व बाइक सवार निशान आलम को ग्रामीण व मखदुमपुर थाना की पुलिस के सहयोग से रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाइक सवार घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने मृत व्यक्ति का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना के बाद अस्पताल परिसर में ही मृत व्यक्ति के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे जिससे पूरा अस्पताल गमगीन हो गया. बताते चलें कि पटना- गया राष्ट्रीय मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर जारी है. सड़क का चौड़ीकरण हो जाने से वाहन चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं जिससे हर दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं कुछ दिन पूर्व ही नेर गांव में एक महिला को अनियंत्रित बाइक चालक ने ठोकर मार दिया था जिससे उसकी भी मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है