Jehanabad : एआइडीएसओ का मनाया गया 72वां स्थापना दिवस

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) के 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर अरवल जिला इकाई की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | December 28, 2025 5:51 PM

कुर्था. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) के 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर अरवल जिला इकाई की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला इंचार्ज गोविंदा कुमार ने की. इस मौके पर एआइडीएसओ के राज्य परिषद सदस्य प्रेम प्रकाश ने संगठन की स्थापना, इतिहास, उद्देश्य व छात्र हितों से जुड़े संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एआइडीएसओ देशभर में शिक्षा के लोकतंत्रीकरण, समान अवसर और छात्र अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है. जिला इंचार्ज गोविंदा कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एआइडीएसओ छात्रों को वैज्ञानिक सोच, सामाजिक जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य करता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के निजीकरण और व्यावसायीकरण के खिलाफ संगठित संघर्ष की जरूरत है. कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार, रोजगार और समान शिक्षा के अधिकार जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखे. अंत में संगठन को और मजबूत करने तथा छात्र आंदोलन को व्यापक बनाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम को अमरेश कुमार, रेखा कुमारी, खुशी कुमारी, प्रीति कुमारी सहित अन्य ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है