Jehanabad : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो की गयी जान
पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर कड़ौना थाना क्षेत्र के लांजो मोड़ के समीप बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल डाला. इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी,
जहानाबाद
. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर कड़ौना थाना क्षेत्र के लांजो मोड़ के समीप बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल डाला. इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को सदर अस्पताल जहानाबाद में प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौती गांव निवासी धनंजय कुमार और दीपू कुमार के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक चीकू कुमार बताया गया है. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जहानाबाद आ रहे थे. बताया जाता है कि वे जहानाबाद स्थित एक सीमेंट गोदाम में कार्यरत थे और उसी सिलसिले में आ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही बाइक सवार युवक कड़ौना थाना क्षेत्र के लांजो मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और ट्रक उन्हें कुचलते हुए मौके से फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद कड़ौना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने धनंजय कुमार और दीपू कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल चीकू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. कड़ौना थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन भी जहानाबाद पहुंच चुके हैं. फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जाता है कि ट्रक चालक अत्यधिक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था, जिससे उसका नियंत्रण वाहन से हट गया और यह दर्दनाक हादसा हुआ. उल्लेखनीय है कि पटना–गया राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर लेन बनने के बाद इस मार्ग पर वाहनों की गति काफी बढ़ गयी है, जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
