कनौदी के पास हाइवा ने कार में मारी टक्कर, पांच जख्मी

पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर कनौदी गांव के निकट गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में कार पर सवार पांच लोग जख्मी हो गये, जिसमें तीन की हालत गंभीर है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:59 PM

जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर कनौदी गांव के निकट गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में कार पर सवार पांच लोग जख्मी हो गये, जिसमें तीन की हालत गंभीर है. घटना उस समय हुई, जब पटना से जहानाबाद आ रही एक कार को कनौदी गांव के निकट तेज रफ्तार से जा रहे एक हाइवा ने टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद कर पलट गयी और उस पर सवार पांच लोग उसके अंदर फंस गये. हाइवा चालक टक्कर मारने के बाद वाहन समेत फरार हो गया. इसी बीच पटना से रोगी को छोड़कर आ रहे एक एंबुलेंस चालक ने दुर्घटनाग्रस्त कार और उसमें फंसे लोगों को देखा, इसके बाद एंबुलेंस चालक ने उन सभी को निकालकर एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सभी कार सवार पटना से जहानाबाद के ऊंटा मुहल्ले में आ रहे थे, तभी कनौदी के निकट यह घटना घट घटी. उनमें से दो लोगों को मामूली चोटें आयी थीं. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे. गंभीर रूप से घायल लोगों में ऊंटा मुहल्ले के सत्येंद्र कुमार, रोहित कुमार और सौरव विश्वकर्मा शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा खराब स्थिति सौरव विश्वकर्मा की थी, जिसके बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया. जबकि दो अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है