धुरूबिगहा में पैसे के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

कल्पा थाना क्षेत्र के धुरूबिगहा में पैसे के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर दोनों ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:17 PM

जहानाबाद.

कल्पा थाना क्षेत्र के धुरूबिगहा में पैसे के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर दोनों ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के सूचक रंजीत कुमार ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 26 फरवरी को अपना बकाया पैसा मेरे पिता बृजनंदन यादव गांव के अस्तानंद यादव उर्फ अखिलेश यादव से मांगने गये थे तो पैसा देने से इंकार कर गये और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद मेरे पिताजी रोड पर जैसे ही बढ़ रहे थे. इस दौरान विरोधी पक्ष के लोग मेरे पिताजी का पीछा करते हुए आकर गाली-गलौज करना लगा. जब गाली देने से मना किया तो हाथ में लिए लाठी से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस क्रम में मेरे गले से सोने का लॉकेट छीन लिया. सूचक ने पांच नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

वहीं दूसरे पक्ष के अखिलेश यादव की पत्नी मंजू देवी ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि मैं, मेरे पति, पिता एवं भाई कुंभ मेला से स्नान करके आये थे. सभी लोग अपने दरवाजे पर बैठे थे कि एकाएक रंजन यादव, संतलाल कुमार, सचिन कुमार समेत छह नामजद हरवे-हथियार से लैस होकर आये और गाली-गलौज करने लगे. गाली देने का विरोध किया तो विरोधी पक्ष के लोग घर में घुस गये और बक्सा, अटैची में रखे हजारों रुपये नकद निकाल लिया.

इस क्रम में गलत नीयत से मेरे साथ छेड़खानी की. सूचक का आरोप है कि हल्ला सुनकर मेरे पति मुझे बचाने के लिए आये तो विराज यादव रॉड से मेरे पति को मार कर लहूलुहान कर दिया एवं हथियार से मारपीट करते हुए मेरे गले से मंगलसूत्र एवं कान की बाली, पायल छीन लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है