बैठक में सदस्यता अभियान चलाने का लिया गया निर्णय
बिहार प्रांतीय खेत मजदूर यूनियन की ओर से जिलास्तरीय बैठक रामप्रसाद पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. राज्य अध्यक्ष देवेंद्र चौरसिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी की सरकार खेत मजदूरों के लिए कोई कारगर कानून नहीं बना पाई, मनरेगा में 100 दिन काम भी नहीं मिलता. महिलाओं पर अत्याचार जारी है.
जहानाबाद
. बिहार प्रांतीय खेत मजदूर यूनियन की ओर से जिलास्तरीय बैठक रामप्रसाद पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. राज्य अध्यक्ष देवेंद्र चौरसिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी की सरकार खेत मजदूरों के लिए कोई कारगर कानून नहीं बना पाई, मनरेगा में 100 दिन काम भी नहीं मिलता. महिलाओं पर अत्याचार जारी है. भ्रष्टाचार में कमी होने का नाम नहीं है, महंगाई चरम सीमा पर है. वृद्धापेंशन कम से कम पांच हजार रुपये प्रति माह देने की जरुरत है. बिजली बिल बढ़ोतरी ज्यादा हो रही है. गरीब लोग बिल देने में सक्षम नहीं हैं, बिल माफ होनी चाहिए. बैठक में फरवरी-मार्च माह तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. उक्त मुद्दों पर ग्रामीण बैठक कर कमेटी पंचायत, अंचल का गठन किया जायेगा. बैठक में जिला सचिव बैजनाथ साव. मुखिया मांझी, योगेंद्र दास, रुंता देवी, रंजू देवी, सुमंती देवी, सोर्विला देवी, धनिता देवी, बड़क पासवान, रामचंद्र विंद, रामबाबू राम सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
