जिले के 130 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार,15 गांव जुड़ेंगे ग्रामीण सड़क से
जिला के 15 गांव जो सड़क से नहीं जुड़े हैए वे जुड़ जायेंगे. वहीं 130 जर्जर हो चुके ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा.
15 नये सड़कों का होगा निर्माण : जिला के कई गांव और टोले अब भी सड़क से नहीं जुड़े हैं. उन गावों को अब पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. कुर्था प्रखंड के गोहरा चिरारी बिगहा, गोहरा चिरारी बिगहा से गहरपुर, मखमिलपुर धरुई से सेवा बिगहा, मदरपुर से गुनई बिगहा, सोनभद्र बंशी प्रखंड के बिथरा पुल से बिशुनपुर हरिजन टोला, रेक्वारी से पुलेदपुर, उपहरा सेनारी से बलौरा, अरवल प्रखंड के नोनिया बिगहा से रेवत बिगहा, फेदवा बिगहा से पासवान टोला, गद्दोंपुर महादलित टोला से अइयारा, कलेर प्रखंड के कमता नहर से मठिया टोला, एनएच 139 से बुलाकी बिगहा, इमामगंज पुल से बकटा पुल बसन बिगहा, करपी प्रखंड के शहर तेलपा बाजार से परसन बिगहा गांव को मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ा जायेगा.
मिल गयी है प्रशासनिक स्वीकृतिजिले में 15 नये सड़क निर्माण का स्वीकृति विभाग ने दिया है जिसका टेंडर निकाला गया है. वहीं 130 जर्जर सड़कों का शीघ्र निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. शीघ्र ही जर्जर सड़कों में कार्य चालू कर दिया जायेगा.
अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
