जिले के 130 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार,15 गांव जुड़ेंगे ग्रामीण सड़क से

जिला के 15 गांव जो सड़क से नहीं जुड़े हैए वे जुड़ जायेंगे. वहीं 130 जर्जर हो चुके ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा.

By AMLESH PRASAD | November 29, 2025 9:30 PM

अरवल. जिला के 15 गांव जो सड़क से नहीं जुड़े हैए वे जुड़ जायेंगे. वहीं 130 जर्जर हो चुके ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. मालूम हो कि जिला के कई ग्रामीण सड़कों की स्थिति दयनीय हो गयी हैं. जर्जर हुई सड़क की स्थिति ऐसी हैं कि बरसात हो जाय तब उसपर पैदल चलना भी मुश्किल होगा. लॉकडाउन के पहले ग्रामीण विकास के द्वारा जिला के 130 ग्रामीण सड़कों के बनाने का मंजूरी प्रदान की गयी है़ सड़क मरम्मति के लिए ग्रामीण कार्य विकास विभाग द्वारा टेंडर निकाला गया है. जिला के सोहसा जाने वाली सड़क बेहद खराब हो चुकी है. इस सड़क का कहीं कहीं तो सड़क का अस्तित्व ही समाप्त है. जिसके कारण पता ही नहीं चलता है कि सड़क पक्की बनी हुई है. बरसात अगर हो जाये तो लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल होगा. वर्तमान में गाड़ियों का चलना काफी कष्टदायक है. ग्रामीण इलाकों में सड़कों की मरम्मत समय पर नहीं होने की वजह से जर्जर हो चुकी है. सड़क जर्जर होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन सड़कों पर वाहनों का परिचालन खतरे से खाली नहीं है. सड़क के जर्जर होने की वजह से आये दिन दुर्घटना होती रहती है. ग्रामीण सड़क की दुर्दशा इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क पर चलने के लिए वाले दो पाहिया वाहन के चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मार्ग में पड़ने वाले गांव के लोग भी सड़क जर्जर होने की वजह से परेशान है.

15 नये सड़कों का होगा निर्माण : जिला के कई गांव और टोले अब भी सड़क से नहीं जुड़े हैं. उन गावों को अब पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. कुर्था प्रखंड के गोहरा चिरारी बिगहा, गोहरा चिरारी बिगहा से गहरपुर, मखमिलपुर धरुई से सेवा बिगहा, मदरपुर से गुनई बिगहा, सोनभद्र बंशी प्रखंड के बिथरा पुल से बिशुनपुर हरिजन टोला, रेक्वारी से पुलेदपुर, उपहरा सेनारी से बलौरा, अरवल प्रखंड के नोनिया बिगहा से रेवत बिगहा, फेदवा बिगहा से पासवान टोला, गद्दोंपुर महादलित टोला से अइयारा, कलेर प्रखंड के कमता नहर से मठिया टोला, एनएच 139 से बुलाकी बिगहा, इमामगंज पुल से बकटा पुल बसन बिगहा, करपी प्रखंड के शहर तेलपा बाजार से परसन बिगहा गांव को मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ा जायेगा.

मिल गयी है प्रशासनिक स्वीकृति

जिले में 15 नये सड़क निर्माण का स्वीकृति विभाग ने दिया है जिसका टेंडर निकाला गया है. वहीं 130 जर्जर सड़कों का शीघ्र निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. शीघ्र ही जर्जर सड़कों में कार्य चालू कर दिया जायेगा.

अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है