डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 10 फरियादी

जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में लगभग 10 परिवादियों के फरियाद को सुना गया.

By AMLESH PRASAD | November 21, 2025 10:36 PM

अरवल. जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में लगभग 10 परिवादियों के फरियाद को सुना गया. परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, सर्वे, जमाबंदी, रजीस्ट्री, लगान रसीद, मजदूरी, वेतन भुगतान, अंचलाधिकारी कार्यालय, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, आपदा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे. फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये. अरवल प्रखंड स्थित ग्राम उमैराबाद निवासी कांति देवी द्वारा बताया गया कि हमलोग गरीब परिवार के सदस्य हूं तथा मेरे पति की मृत्यु 8 मार्च 2022 को सड़क दुर्घटना में हो गया था. दुर्घटना के उपरांत सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि का लाभ अबतक प्राप्त नहीं हुई है, लाभ दिलवाने की कृपा की जाए. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं आपदा प्रभारी अरवल को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया.

अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम असलानपुर निवासी रामचंद्र प्रसाद गुप्त द्वारा बताया गया कि जमाबंदी में मेरे पिता स्व देवनंदन गुप्त का नाम गलत अंकित है तथा जमाबंदी भी लॉक कर दिया गया है, जिससे ऑनलाईन परिमार्जन नहीं हो रहा है. जमाबंदी को अनलॉक करवाने की कृपा की जाए. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी अरवल को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया. करपी प्रखंड स्थित ग्राम टेकारी निवासी प्रेम पासवान द्वारा बताया गया कि मैं विक्लांग व्यक्ति हूं तथा मेरे जमीन को महेश पासवान द्वारा अपने दोनों बेटे के नाम से सर्वे पर नाम अंकित करा लिया गया है तथा उस जमीन पर मुझे जाने से रोक दिया गया है। उक्त जमीन को दखल करवाने की कृपा की जाए. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी करपी को नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है