नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री तय! जदयू के मंत्री बोले-अब देरी करना ठीक नहीं होगा

Bihar Political News: जदयू नेताओं के बयान के बाद नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में संभावित एंट्री पर चर्चा तेज है. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनता और युवा चाहते हैं कि निशांत पार्टी की कमान संभालें. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

By Nishant Kumar | December 9, 2025 3:42 PM

Bihar CM Nitish Kumar Son Nishant Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में संभावित ज्वॉइनिंग को लेकर प्रदेश राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और मंत्रियों का कहना है कि निशांत कुमार जल्द से जल्द जदयू की सदस्यता लें. 

श्रवण कुमार ने क्या कहा ? 

इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने कहा “बिहार की जनता, राज्य के नौजवान और आने वाली पीढ़ियां चाहती हैं कि निशांत कुमार जदयू के जरिए राजनीति में प्रवेश करें. जब इतनी बड़ी संख्या में लोग चाहते हैं, तो उन्हें जरूर आना चाहिए और पार्टी का नेतृत्व संभालना चाहिए. उनकी सोच अच्छी है, इसलिए कमान उन्हें ही देना चाहिए. लंबे समय से यह चर्चा चल रही है, ऐसे में अब देरी करना ठीक नहीं होगा.”

क्या श्रवण कुमार ने नीतीश या निशांत से बात की है ? 

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इस विषय पर नीतीश कुमार या निशांत कुमार से बात की है, तो उन्होंने कहा, “जब जनता और नौजवानों का रुख साफ है, तो मुख्यमंत्री तक इसकी जानकारी पहुंच ही जाती होगी. हमारी तरफ से बस यही प्रस्ताव है कि जब जनता, कार्यकर्ता और नौजवान चाह रहे हैं, तो उन्हें आगे आना चाहिए.”

Also read: CM नीतीश के बेटे करेंगे राजनीति में एंट्री, संजय झा बोले- अब JDU संभालें निशांत 

आखिर निशांत का क्या है रुख ? 

निशांत कुमार ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. उनका केवल इतना कहना है कि मेरे पिताजी लगातार काम कर रहे हैं और बिहार की जनता उन पर पूरा भरोसा करती है. जनता ने ही उन्हें बार-बार पूर्ण बहुमत देकर सत्ता सौंपी है.