अखाड़े में पहलवानों ने दिखाया दम

प्रखंड क्षेत्र के मंजोष गांव में स्थित प्रसिद्ध सरस्वती मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय सरस्वती पूजा महोत्सव पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हो रहा है.

सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के मंजोष गांव में स्थित प्रसिद्ध सरस्वती मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय सरस्वती पूजा महोत्सव पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हो रहा है. सरस्वती पूजा महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार की रात स्थानीय कलाकारों ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी. वहीं दूसरे दिन शनिवार की रात भक्ति जागरण में पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. महोत्सव के तीसरे दिन माघ सप्तमी के पावन अवसर पर रविवार को मंजोष गांव स्थित सरस्वती मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां से संतान सुख, शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मंदिर परिसर के सामने दर्जनों बच्चों का पारंपरिक मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि मंजोष गांव में सरस्वती पूजा का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है. महोत्सव के दौरान रविवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया, जो श्रद्धालुओं और बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. मेले के दौरान पारंपरिक अखाड़े में स्थानीय पहलवानों ने अपने दांव-पेंच और कुश्ती कौशल का शानदार प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PANKAJ KUMAR SINGH

PANKAJ KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >