जमुई के डीएम नवीन को मिला बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2025

निर्वाचन विभाग ने जमुई के जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री नवीन को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया है.

जमुई . निर्वाचन विभाग ने जमुई के जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री नवीन को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया है. यह सम्मान उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के सफल, निष्पक्ष एवं नवाचारी संचालन के लिए प्रदान किया गया. सम्मान समारोह के दौरान उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पटना स्थित अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन परिसर में आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में प्रदान किया गया. बिहार सरकार के निर्वाचन विभाग की ओर से राज्य स्तर पर यह पुरस्कार केवल 10 जिलाधिकारियों को दिया गया, जिससे यह सम्मान और भी विशिष्ट बन गया. जमुई के जिलाधिकारी श्री नवीन के साथ राज्य के अन्य जिन अधिकारियों को यह पुरस्कार मिला, उनमें भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, सुपौल के सावन कुमार, भोजपुर के तनय सुल्तानिया, सीतामढ़ी के रिची पांडेय, नालंदा के कुंदन कुमार, मुजफ्फरपुर के सुब्रत सेन, गया के शशांक कुमार एवं जमुई के नवीन कुमार शामिल हैं. वहीं पूर्व डीएम अररिया अनिल कुमार वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक तथा पूर्व डीएम कटिहार मनेश कुमार मीणा खान विभाग के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. जिलाधिकारी श्री नवीन को यह सम्मान चुनावों में आईटी आधारित पहल, सुदृढ़ सुरक्षा एवं प्रभावी चुनाव प्रबंधन, सुलभ एवं समावेशी निर्वाचन, मतदाता सूची के शुद्धिकरण, व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान तथा लोकतांत्रिक भागीदारी को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है. उनके नेतृत्व में जमुई जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया का सफल संचालन संभव हो सका, जिसकी राज्य स्तर पर सराहना की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PANKAJ KUMAR SINGH

PANKAJ KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >