चंद्रमंडीह. चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित वायरलेस मोड़ के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार ऑटो और स्कूटी के बीच टक्कर हो गयी. दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन युवक घायल हो गए. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक झारखंड के चिलखारी से क्रिकेट मैच खेलकर स्कूटी से अपने घर वापस लौट रहे थे. जैसे ही वे सभी चकाई थाना क्षेत्र के वायरलेस मोड़ के समीप पहुंचे स्कूटी की टक्कर एक ऑटो से हो गयी. जिसके बाद सभी सड़क कर गिरकर घायल हो गये. घायलों की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघापतार गांव निवासी संजय चौड़े, झारखंड के खोतो गांव निवासी निर्मल कुमार बास्के तथा कर्माटांड़ गांव निवासी कोमल हेंब्रम के रूप में हुई है. इस दुर्घटना में संजय चौड़े को गंभीर चोटें आई है जबकि निर्मल और कोमल को आंशिक चोटें आई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही चकाई थाना की डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घायलों को पुलिस वाहन से चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद संजय चौड़े की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
