लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा बरतने की ली शपथ

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जमुई . 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी जमुई श्री नवीन के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के वरीय अधिकारियों, कर्मियों एवं निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों ने लोकतंत्र की मजबूती एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की शपथ ली. शपथ कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मेनका कुमारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. सभी ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा, मतदाता जागरूकता बढ़ाने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारी एवं कर्मी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त के राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिए गए संबोधन से जुड़े. इस अवसर पर निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ एवं अन्य कर्मियों को उप विकास आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अधिकारियों ने कहा कि बीएलओ और निर्वाचन कर्मियों की मेहनत से ही जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफल चुनाव संपन्न कराए जा सके हैं. कार्यक्रम पूरे उत्साह, अनुशासन और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जहां लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी का संदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PANKAJ KUMAR SINGH

PANKAJ KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >