जमुई . बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह समाजवादी नेता स्व त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की 38वीं पुण्यतिथि रविवार को मनायी गयी. मौके पर कचहरी रोड स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके उपरांत किऊल नदी तट स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर उपस्थित जिले के प्रभारी मंत्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि त्रिपुरारी बाबू समाजवादी के पुरोधा थे. उन्होंने अपना पुरा जीवन समाज के सभी वर्गों के उत्थान को लेकर समर्पित कर दिया. झाझा विधायक दामोदर रावत ने स्व त्रिपुरारी बाबू को याद करते हुए कहा कि वह सदा अन्याय एवं जुल्म के खिलाफ समाजवादी आंदोलन के द्वारा लड़ाई लड़ने का काम किया है. उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने त्रिपुरारी बाबू के समाजवादी विचारधारा को देखते हुए उनके जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की घोषणा की थी. वहीं पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने उनके द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को याद करते हुये कहा कि जमुई में सिंचाई हेतु गरही डैम भी स्व त्रिपुरारी बाबू की ऐतिहासिक देन है. मौके पर धर्मपत्नी सह पूर्व एमएलसी इंदु सिंह, पुत्रवधू पूनम सिंह, पुत्र शांतनु सिंह, एसडीओ सौरव कुमार डॉ मनोज कुमार सिंह, अनिल साह, ओमकार यादव, राजेंद्र यादव, अधिवक्ता रूपेश सिंह, संगम सिंह, मृत्युंजय सिंह, मनोज कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, भाजपा नेता निर्मल कुमार सिंह, साधना सिंह, निरंजन सिंह, बच्चन सिंह, मुरारी सिंह, विभाकर सिंह, अमरजीत सिंह, बबलू सिंह, मुजफ्फर आलम, मो इकबाल, बृजेश बरनवाल, कुणाल सिंह, गंगा सिंह, निक्की सिंह, पन्ना सिंह, रामानंद सिंह, चंद्र सिंह, शंभू यादव, संजय सिंह, सुशील कुमार सिंह, रवि साह, मुन्ना कुमार, अवधेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
