महिला ने मारपीट का लगाया आरोप

थाना क्षेत्र के जुगड़ा गांव में खेत पर जुताई करने गयी एक महिला के साथ उसके भैंसुर व गोतनी ने मारपीट कर घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 14, 2025 6:37 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के जुगड़ा गांव में खेत पर जुताई करने गयी एक महिला के साथ उसके भैंसुर व गोतनी ने मारपीट कर घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में उसके पति व अन्य परिजनों ने भर्ती करवाया. घायल महिला की पहचान गोपाल यादव की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई. गोपाल यादव ने बताया कि हमलोग चार भाइयों में जमीन बंटवारा हो चुका है. अपने हिस्से की खेत पर जुताई करने के लिए हमदोनों गए. हम जरूरी काम से घर आये. तभी मंझला भाई शंकर यादव और उसकी पत्नी मेरी पत्नी के साथ लात घुसा व ईंट चलाकर घायल कर दिया. गोपाल ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है