प्रशासन ने माइकिंग के जरिये अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी

जिला प्रशासन ने शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय चला रहे लोगों के साथ-साथ सरकारी भूमि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 4, 2025 9:30 PM

जमुई . जिला प्रशासन ने शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय चला रहे लोगों के साथ-साथ सरकारी भूमि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. गुरुवार को माइकिंग कर दुकानदारों के साथ-साथ अन्य सभी को चेतावनी दी गयी कि शहर में निर्धारित सीमा से बाहर दुकानें लगाने, सामान फैलाने या रास्ता घेरने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. माइकिंग के दौरान बताया गया कि बार-बार चेतावनी के बावजूद सड़क पर अवैध ठेला-खोमचा और दुकान सजाने जैसी गतिविधियां शहर के यातायात को प्रभावित कर रही हैं. माइकिंग में साफ तौर पर कहा गया कि यह आमजन की सुविधा, सुरक्षा और सुगम आवागमन से जुड़ा मामला है, इसलिए अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. नोटिस अवधि के बाद भी अतिक्रमण जारी रहने पर सामान जब्त करने से लेकर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई तक की प्रक्रिया अपनाई जायेगी. बताते चलें कि शहर में अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्कूल, अस्पताल जाने वाले लोगों समेत आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर सहयोग करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है