ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक नहीं रहने से ग्राहक परेशान
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक अलीगंज शाखा में शाखा प्रबंधक के नही रहने से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अलीगंज . दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक अलीगंज शाखा में शाखा प्रबंधक के नही रहने से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण के बाद नये प्रबंधक की पदस्थापना नहीं की गयी है. इसका असर बैंक के नियमित कार्यों पर साफ दिख रहा है. ग्राहक जयंती देवी, मुनमुन देवी, सरोज कुमार, वसंती देवी सहित अन्य कई ने बताया कि एक सप्ताह पहले केवाईसी फार्म जमा किया था, लेकिन अब तक अपडेट नहीं हो सका है. उपभोक्ताओं ने बताता कि बैंक में मात्र एक स्टाफ होने के कारण सिर्फ लेन-देन का कार्य हो पा रहा है जबकि अन्य जरूरी काम नहीं हो पा रहा है. ग्राहकों ने वरीय पदाधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि अलीगंज शाखा में जल्द से जल्द नए शाखा प्रबंधक की पोस्टिंग की जाए, ताकि लोगों का बैंक संबंधित काम समय पर निपटाए जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
