बैठक में उपस्थित नहीं होने पर प्रमुख ने पीओ से मांगा स्पष्टीकरण

चकाई मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी बीते एक दिसंबर को प्रमुख द्वारा आहूत बैठक में उपस्थित नहीं हुए.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 4, 2025 9:32 PM

चंद्रमंडीह . चकाई मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी बीते एक दिसंबर को प्रमुख द्वारा आहूत बैठक में उपस्थित नहीं हुए. बैठक में उपस्थित नहीं होने पर प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने पत्र भेजकर स्पष्टीकरण की मांग की है. पत्र में प्रमुख ने आरोप लगाया है कि एक नवंबर को प्रमुख कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी थी. इसमें पंचायत समिति सदस्यों के साथ कार्य समीक्षा को लेकर चर्चा होनी थी. लेकिन बैठक में आप उपस्थित नहीं हुए. ऐसे में आप स्पष्ट करें कि किस स्थिति में आप बैठक में शामिल नहीं हुए. प्रमुख ने उल्लेख किया है कि बीते दो नवंबर को जिला स्तर से मनरेगा योजना की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही थी. समीक्षा के क्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस में भी आप अनुपस्थित रहे. इससे स्पष्ट होता है कि कार्य में आपकी लापरवाही एवं मनमानी है. ऐसे में क्यों नहीं आपके विरुद्ध राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर दिया जाये. प्रमुख ने दोनों दिन बैठक में शामिल नहीं होने पर 24 घंटे के अंदर प्रमुख कार्यालय प्रकोष्ठ में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने की मांग की है. प्रमुख ने यह भी बताया कि पीओ कार्य के प्रति गंभीर नहीं हैं. हमेशा कार्यालय से गायब ही रहते हैं. उनके कार्यप्रणाली से प्रखंड का मनरेगा कार्य बाधित हो रहा है. सुचारू रूप से कार्य नहीं होने से मनरेगा कार्य से जुड़े श्रमिक को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. यह घोर लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि अगर पीओ के कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है