10 दिसंबर तक सरकारी जमीन से स्वयं हटा लें अतिक्रमण- बीडीओ
सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है.
लक्ष्मीपुर . सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है. गुरुवार को लक्ष्मीपुर थाना परिसर में बीडीओ प्रेमप्रकाश, थानाध्यक्ष आलोक कुमार की उपस्थिति में लक्ष्मीपुर, मटिया, जिन्हारा व दिग्घी बाजार के दुकानदारों की बैठक की गयी. बीडीओ प्रेमप्रकाश ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बाजार क्षेत्र में सरकारी जमीन पर किये गये सभी प्रकार के अतिक्रमण को 10 दिसंबर तक स्वयं हटा लेना है. उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी, रेड़ी-ठेला लगाकर कब्जा किये लोगों को पहले चरण में स्वयं हटने का मौका दिया जा रहा है. इसके लिए अपनायी जा रही प्रक्रिया को लेकर दुकानदारों को विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि जहां सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण किया गया है, वहां अमीन द्वारा नापी कर अतिक्रमित हिस्से को चिह्नित कर दिया जायेगा. उक्त चिह्नित भूमि को खाली करना अनिवार्य होगा. निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर प्रशासन स्वयं अभियान चलाकर जमीन को खाली करवायेगा और खर्च की गयी राशि मकान मालिक से वसूली जायेगी. बीडीओ ने रेड़ी-ठेला लगाने वाले दुकानदारों को आश्वस्त किया कि उनके लिए दो दिनों के भीतर वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध करा दी जायेगी. इस दौरान हल्का कर्मचारी पंकज कुमार के साथ-साथ कई कर्मी व काफी संख्या में दुकानदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
