सीओ ने अलीगंज बाजार की करायी मापी, सड़क व सरकारी भूमि का किया सीमांकन

अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत गुरुवार को अलीगंज बाजार में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मापी अभियान चलाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 4, 2025 9:34 PM

अलीगंज . अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत गुरुवार को अलीगंज बाजार में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मापी अभियान चलाया गया. सीओ रंजन कुमार दिवाकर के नेतृत्व में सरकारी अमीन की टीम ने बाजार क्षेत्र में सड़क व सरकारी भूमि का सीमांकन किया. इस दौरान मुख्य मार्ग पर अतिक्रमित हिस्सों को एक-एक कर चिह्नित किया गया. सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सबसे पहले बाजारों व मुख्य मार्गों को चिह्नित कर अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. बाजार में जो लोग सरकारी जमीन पर दुकान, शेड या अन्य ढांचा खड़ा कर अतिक्रमण कर रखा है, वह स्वेच्छा से इसे हटा लें. अन्यथा प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा और इस प्रक्रिया में होने वाला खर्च भी अतिक्रमणकारियों से ही वसूला जायेगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है कि जिले के हर प्रखंड में चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. अलीगंज बाजार में मापी शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है. कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से निर्माण हटाने की बात भी कही. प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी भूमि खाली कर प्रशासन को सहयोग दें, ताकि यातायात सुचारू रहे और बाजार व्यवस्थित तरीके से विकसित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है