सात से 15 दिसंबर तक कोशी कॉलेज खगड़िया में होगा अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट
मुंगेर विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर के तहत आगामी सात से 15 दिसंबर तक कोशी कॉलेज खगड़िया के खेल मैदान में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.
झाझा . मुंगेर विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर के तहत आगामी सात से 15 दिसंबर तक कोशी कॉलेज खगड़िया के खेल मैदान में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में देव सुंदरी मेमोरियल (डीएसएम) महाविद्यालय, झाझा की 17 सदस्यीय क्रिकेट टीम छह दिसंबर को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना होगी. जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो (डॉ) अजफर शम्शी ने बताया कि हमें पूरी उम्मीद है कि अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएसएम कॉलेज की टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रशासन आपके साथ है आप पूरी मेहनत व लगन से प्रयास करें. उन्होंने बताया कि हाल ही में अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीएसएम महाविद्यालय की टीम मुंगेर विश्वविद्यालय में चैंपियन रही थी. महाविद्यालय खेल सचिव डॉ राकेश पासवान ने बताया कि मुख्य प्रशिक्षक गौरीशंकर पाल, सहायक प्रशिक्षक अमित कुमार और प्रेम कुमार की देखरेख में टीम को तैयार किया गया है. टीम की कमान अभिषेक कुमार संभालेंगे, जबकि प्रियांशु कुमार भारती उप कप्तान होंगे. टीम में रंजन कुमार, संदीप कुमार, अभिषेक सिंह, मोहन कुमार, बबलू कुमार, नितीश कुमार, रोशन कुमार, शुभम कुमार, आदर्श कुमार, सुधांशु कुमार, अभिषेक यादव, सचिन कुमार, किशोर कुमार और दिलखुश कुमार शामिल हैं. इस दौरान प्रो शाहिद अख्तर, कॉलेज के प्रधान लिपिक संजय चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
