10 दिसंबर तक सरकारी जमीन खाली करें -सीओ

जिला प्रशासन के निर्देश पर चकाई अंचल प्रशासन ने सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 7, 2025 9:41 PM

चकाई . जिला प्रशासन के निर्देश पर चकाई अंचल प्रशासन ने सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है. सीओ राजकिशोर साह द्वारा जारी कड़े आदेश के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि 10 दिसंबर तक हर हाल में अतिक्रमण हटाना अनिवार्य है, अन्यथा कार्रवाई तय है. हालांकि आदेश जारी हुए चार दिन बीत जाने के बाद भी प्रखंड मुख्यालय से लेकर चकाई चौक और चकाई बाजार तक कई जगहों पर सरकारी जमीन अभी तक खाली नहीं हो सकी है. इसके बावजूद अंचल प्रशासन ने दो दिनों से अभियान को गति देते हुए मापी कार्य शुरू कर दिया है.

बासुकी टांड़ बाजार से शुरू हुआ मापी अभियान

सीओ के नेतृत्व में अंचल कर्मियों की टीम ने रविवार को चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बासुकीटांड़ बाजार में मापी का काम शुरू किया. अमीन अर्जुन रविदास, गौरव कुमार और अन्य कर्मियों की तीन सदस्यीय टीम ने करीब 5 घंटे तक मापी की. मापी के दौरान सड़क के दोनों ओर 50-50 फीट सरकारी जमीन चिन्हित कर स्पष्ट निशान लगाए गए और इन निशानों के भीतर आने वाली सभी दुकानों और गुमटियों को प्रशासन ने अविलंब हटाने का निर्देश दिया है. मापी के बाद लगभग पांच दर्जन से अधिक गुमटियां व दुकानें अतिक्रमण क्षेत्र में पाई गई हैं. सीओ राजकिशोर साह ने बताया कि माधोपुर बाजार, बटपार बाजार, सरोंन, चकाई बाजार सहित अन्य बाजारों में भी मापी कर चिन्हांकन किया जायेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर दुकानों और मकानों को हटाने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. अंचल प्रशासन की इस सख्ती से अतिक्रमणकारियों में बेचैनी बढ़ गयी है और कई लोग अपने ढांचे हटाने की तैयारी में लग गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है