सिंदुरिया धर्मशाला में मवेशियों का किया गया उपचार

खैरा स्थित सिंदुरिया धर्मशाला में मंगलवार को पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:29 PM

खैरा. खैरा स्थित सिंदुरिया धर्मशाला में मंगलवार को पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डॉ अवनीत झा, मो शाहनवाज आलम सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में कई बीमार पशु लेकर ग्रामीण पहुंचे और इसका इलाज किया गया. वहां उपस्थित लोगों से यह भी कहा गया कि पशुओं में किसी भी प्रकार की बीमारी हो उसके इलाज के लिए पशु चिकित्सा पदाधिकारी हर गांव के हर घर तक जाएंगे और उसका इलाज करेंगे. यह कार्यक्रम प्रतिदिन 25 फरवरी से 15 मार्च तक लगातार जारी रहेगा. पशुओं का इलाज करने में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा और यह बिल्कुल निशुल्क रहेगा. मंगलवार के दिन 40 बकरियों का इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है