राजमिस्त्री के शव बरामदगी मामले में पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

प्रखंड क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी सकलदेव यादव के 30 वर्षीय पुत्र पंकज यादव की मौत मामले में मृतक की पत्नी रेणु देवी ने अपने गोतिया पर जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 12, 2026 10:03 PM

झाझा . प्रखंड क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी सकलदेव यादव के 30 वर्षीय पुत्र पंकज यादव की मौत मामले में मृतक की पत्नी रेणु देवी ने अपने गोतिया पर जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया. रेणु देवी ने अपने आवेदन में बताया कि गोतिया जय नारायण यादव, सीमा देवी, सुरजी देवी, विशाल यादव से काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर कुछ दिन पहले इन लोगों से नोकझोंक भी हुई थी, जिसमें 15 दिनों के भीतर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि मेरे पति पंकज यादव राजमिस्त्री का काम करते थे और जमीन विवाद को लेकर मानसिक दबाव में थे. बीते शनिवार की रात राशन लेने घर से निकले थे. रात आठ बजे उनसे फोन पर बात हुई, इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया. रविवार सुबह उनका शव धमना आहार से बरामद किया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. जल्द ही मामला का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है