डाक बंगला परिसर में दुकान निर्माण शुरू, लोगों को मिलेगा रोजगार

डाक बंगला परिसर में सोमवार से 32 दुकानों का निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 12, 2026 10:02 PM

चकाई . डाक बंगला परिसर में सोमवार से 32 दुकानों का निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया. दुकान निर्माण को लेकर विभागीय अधिकारी और कर्मी तथा जिप सदस्य सलोमी मुर्मू की देखरेख में मापी का कार्य के साथ-साथ नीव खुदाई का काम भी प्रारंभ हो गया. दुकान का निर्माण होने से लोगों को रोजगार मिलेगा तथा लोग आर्थिक रूप से सबल होंगे. इस संदर्भ में जिला परिषद प्रतिनिधि अनिल गौतम ने बताया कि लंबे समय से जिला परिषद सदस्य सलोमी मुर्मू इसके लिए प्रयासरत थी. उनकी पहल रंग लाई. इसके तहत फर्स्ट फेज में सोमवार से 16 दुकान निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है जबकि 32 दुकान निर्माण की स्वीकृति मिली है. शीघ्र ही और 16 दुकान निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने बताया कि दुकान निर्माण कार्य पूर्ण होने पर स्थानीय दुकानदारों को दुकान आवंटित किया जाएगा ताकि वह अपना रोजगार कर सके. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला परिषद मद से डाक बंगला परिसर में सामुदायिक भवन सह विवाह भवन का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है जबकि पुराने डाक बंगला परिसर का सौंदर्यीकरण कार्य भी अंतिम चरण में है. आने वाले दिनों में डाक बंगला परिसर को भव्य रूप से सौंदर्यीकरण कर पुराने गौरव में लौटाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला परिषद से 150 दुकान निर्माण की स्वीकृति मिली है. आने वाले दिनों में राशि आवंटित होने पर सभी 150 दुकान का निर्माण कराया जाएगा ताकि जिला परिषद डाक बंगला आने वाले दिनों में सुपर मार्केट की तरह दिखने लगेगा. इस अवसर पर गुलाम रब्बानी, सुधीर दास, जगदीश दास सहित दुकान निर्माण के संवेदक, विभागीय अधिकारी और कर्मी मौजूद थे. गौरतलब है कि चकाई जिला परिषद डाक बंगला देख-रेख के अभाव में लंबे समय से खंडर बन गया था लेकिन अब जिला परिषद सदस्य के प्रयास से इसका सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है