आरपीएफ ने दो महिला चोर को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत कार्रवाई करते हुए सोमवार को रेलवे स्टेशन से दो महिला चोरों को प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिमी छोर स्थित न्यू एफओबी के समीप से गिरफ्तार किया है.
झाझा . रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत कार्रवाई करते हुए सोमवार को रेलवे स्टेशन से दो महिला चोरों को प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिमी छोर स्थित न्यू एफओबी के समीप से गिरफ्तार किया है. पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी ने बताया कि उपनिरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्टेशन एवं ट्रेनों में अपराध नियंत्रण को लेकर निगरानी की जा रही थी. इसी दौरान दो महिलाएं संदिग्ध रूप से घूमती नजर आयीं. जिनमें एक महिला गोद में बच्चा लिए हुए थी. पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम पूजा वेद और चन्द्रमुखी वेद बताया. जो आसनसोल, पश्चिम बंगाल की निवासी हैं. गिरफ्तार महिलाओं ने स्वीकार किया कि उन्होंने ट्रेन सुपर एक्सप्रेस में जमुई से गिद्धौर के बीच एक महिला यात्री का पर्स चोरी की है. तलाशी के दौरान उनके पास से गुलाबी रंग का पर्स बरामद हुआ. जिसमें एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईएसआइ कार्ड तथा एक हजार तीन सौ सत्तर रुपये नकद पाये गये. इसके अलावा एक मोबाइल भी जब्त किया गया. पूछताछ में दोनों महिलाओं ने पिछले करीब एक वर्ष से ट्रेनों में चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहने की बात कबूल की है. आरपीएफ ने दोनों को गिरफ्तार महिला चोर को जीआरपी को सौंप दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने मामला दर्ज कर छानबीन की बात बतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
