यातायात नियम उल्लंघन पर काटा गया चालान
गरही थाना के नये थानाध्यक्ष विपिन चंद्र पालटा पदभार संभालते ही सोमवार को पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आये.
खैरा . गरही थाना के नये थानाध्यक्ष विपिन चंद्र पालटा पदभार संभालते ही सोमवार को पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आये. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वे स्वयं सड़क पर उतरे और कुरवाटांड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक चालकों में हड़कंप मच गया. बिना हेलमेट चल रहे कई वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा, वहीं आम लोगों ने पुलिस की इस पहल को सराहा. थानाध्यक्ष विपिन चंद्र पालटा ने बताया कि कुरवाटांड़ के पास आए दिन जाम की गंभीर समस्या बनी रहती है. चौक-चौराहों पर छोटी-छोटी दुकानें और ठेले लग जाने के कारण सड़क संकरी हो जाती है, जिससे छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित होती है और लंबा जाम लग जाता है. इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब नियम तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. जिन वाहन चालकों के पास हेलमेट और वैध लाइसेंस नहीं रहेगा, उनका चालान निश्चित रूप से काटा जायेगा. थाना अध्यक्ष ने यह भी कहा कि चौक-चौराहों पर अब पुलिस की नजर चारों ओर रहेगी. जहां भी जाम की स्थिति उत्पन्न होगी, वहां पुलिस तत्परता से कार्रवाई करते हुए जाम हटाने का प्रयास करेगी, ताकि आम लोगों को सुगम यातायात सुविधा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
