मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है नाला का निर्माण कार्य, लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा आवेदन
नगर परिषद क्षेत्र में संवेदक मानक के अनुरूप नाला निर्माण कार्य नहीं करवा रहे हैं. इस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
जमुई .नगर परिषद क्षेत्र में संवेदक मानक के अनुरूप नाला निर्माण कार्य नहीं करवा रहे हैं. इस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 सतगामा मोहल्ला में हो रहे नाला निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार को आक्रोश व्यक्त करते हुए संवेदक के खिलाफ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है. कार्यपालक पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में स्थानीय निवासी मो अकील, मो हैदर, मो आसिफ इकबाल, मो रियाज, मो आजाद, सुबेलाल रजक, सोनु कुमार तथा मो अफताब आलम ने बताया कि पप्पू खान के घर से नौशाद मास्टर के घर तक हो रहे नाला निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही कई जगहों पर नाला के दीवाल की ढ़लाई नीचे से टूटी है. इसके बावजूद संवेदक उसे ठीक करने के बजाय आगे बढ़ रहे हैं. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यदि इस तरह से नाला का निर्माण करवाया जायेगा तो यह नाला एक दो साल में ही ध्वस्त हो जायेगा. और सरकारी राशी का बंदरबांट कर लिया जायेगा. स्थानीय लोगों ने नगरपरिषद के पदाधिकारियों से गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का उपयोग कर नाला निर्माण कराने की मांग की है. साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी को भी दिया गया है. बताते चलें कि नगर परिषद क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में इन दिनों नाला निर्माण कार्य हो रहा है लेकिन एक भी निर्माण स्थल पर योजना का बोर्ड नहीं लगाया गया है. आश्चर्य की बात तो यह है कि इन सभी बातों को जानकर भी नगर परिषद के पदाधिकारी मौन धारण कर बैठे है.
निर्माण स्थल पर राज मिस्त्री करते हैं इंजीनियर का कार्य
नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नाला का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन किसी भी निर्माण स्थल पर इंजीनियर की उपस्थिति नहीं देखी जाती है. नाला निर्माण कार्य कर रहे राज मिस्त्री और मजदूर ही इंजीनियर का कार्य भार संभाल रहे हैं. इस कारण नाला का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हो पा रहा है. जबकि नियमानुसार नाला की खुदाई के बाद से लेकर स्लैब ढलाई तक का कार्य विभाग के इंजीनियर के देख-रेख में होना है. लेकिन यहां सब चलता है के तर्ज पर मनमाने तरीके से संवेदक नाला का निर्माण कार्य कर सरकारी राशी का बंदरबांट कर रहे हैं और पदाधिकारी मौन धारण कर रखे हैं.
कहते हैं पदाधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ प्रियंका गुप्ता ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
