Bihar Tourism: बिहार की ये जगह नेचर लवर्स के लिए है बेस्ट, राज घराने की याद दिलाती है यहां की हवेलियां

Bihar Tourism: जमुई का सिमुलतला हिल पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है. यह जगह नेचर लवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. जमुई में कई ऐसे व्यू पॉइंट हैं, जहां से हरे-भरे जंगल और पहाड़ साफ दिखाई देते हैं. इसकी खूबसूरती और शांत वातावरण के कारण कई हिंदी और बंगाली फिल्मों की शूटिंग भी यहां हुई है, जिससे यह जगह और भी फेमस हो गई है.

By JayshreeAnand | September 3, 2025 4:14 PM

Bihar Tourism: कहीं प्राचीन इमारतें और ऐतिहासिक स्मारक हैं, तो कहीं मंदिर और धार्मिक स्थल. इसी श्रृंखला में जमुई जिला भी आता है. जमुई की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है. हरे-भरे जंगल, उंचे पहाड़ और हरियाली से भरे मैदान नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं. यहां के जंगलों में चलना, प्राकृतिक नजारों का आनंद लेना और ताजी हवा में समय बिताना बेहद सुखद अनुभव है.

कई व्यू पॉइंट्स हैं मौजूद

जमुई में कई व्यू पॉइंट्स हैं, जहां से आप पूरे जंगल और आसपास के पहाड़ों का नज़ारा देख सकते हैं. इसी के बीच स्थित है गिद्धेश्वर झरना, जो जंगलों के बीचों-बीच बसा है. साल भर यह झरना सूखा रहता है, लेकिन मानसून के समय जब बारिश होती है, तब यह झरना पानी से भर जाता है और एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है.

मिनी शिमला के नाम से है फेमस

जमुई का सिमुलतला काफी खास जगह है. इसे अक्सर लोग मिनी शिमला कहते हैं. यहां लोग पिकनिक मनाने या अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आते हैं. दरअसल, अंग्रेजों के समय से ही लोग इस जगह घूमने आते रहे हैं.

 यहां है टॉपर्स की फैक्ट्री

यहां बंगालियों की करीब 350 कोठियां (छोटे घर या हवेली) हैं, जिन्हें लोग 2–3 दिन के लिए किराए पर लेकर रह सकते हैं. हालांकि, इनमें से ज्यादातर कोठियां अब बिक चुकी हैं. बता दें बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत यहां सिमुलतला आवासीय स्कूल बनाया गया है, जिसे “टॉपर्स की फैक्ट्री” के नाम से भी जाना जाता है.

कई फिल्मों की शूटिंग हुई है यहां

सिमुलतला की खूबसूरत वादियों में बनी कोठियों ने हमेशा पर्यटकों का ध्यान खींचा है. इन्हीं कोठियों में कई हिंदी और बंगाली फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. इनमें से एक कोठी लॉर्ड सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा की भी है. यहां अभिनेता, नेता और अन्य प्रतिष्ठित लोग अक्सर घूमने आते हैं. इस भवन में 53 कमरे और 53 दरवाजे थे. हालांकि समय के साथ और उपेक्षा के कारण यह सुंदर महल अब खंडहर में बदल गया है.

इस जगह स्वामी विवेकानंद ने लगाया था ध्यान

हम सिमुलतला के अन्य प्रमुख आकर्षण की बात करें, तो लट्टू पहाड़ी बहुत खास है. कहा जाता है कि यहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था और कई दिनों तक ठहरे थे. बाद में इस स्थान पर रामकृष्ण मठ की स्थापना की गई.

Also Read: Bihar News: पटना की इस जगह पर कल से लगेगा दशहरा मेला, महिलाएं लगाएंगी फैशनेबल चीजों के स्टॉल