सोना पट्टी इलाके में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, कई लोग घायल
नगर परिषद क्षेत्र के सोना पट्टी इलाके में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनो ओर से छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को परिजन के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया.
झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के सोना पट्टी इलाके में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनो ओर से छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों को परिजन के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां एक पक्ष से घायल की पहचान अभय अग्रहरि, उसका चाचा अनूप प्रसाद अग्रहरि और चाची प्रतिमा देवी, जबकि दूसरे पक्ष से घायल की पहचान अभिषेक कुमार, उसका भाई राहुल कुमार अग्रहरि और मां संगीता कुमारी के रूप में हुई है. घायल अभय अग्रहरि ने बताया कि दूसरा पक्ष मेरे गोतिया है. जमीन विवाद व बंटवारा को लेकर लंबे समय से वह लोग विवाद कर रहा है. घरेलू बात को लेकर अभिषेक, राहुल और उसकी मां मेरे घर में घुसकर मारपीट करने लगा और चाची के साथ बदसलूकी की. जिसका विरोध घरवालों ने किया तो उक्त लोगों ने मारपीट कर घर का दुकान तोड़ दिया. दूसरे पक्ष से घायल अभिषेक ने बताया कि घर का जमीन सहित अन्य संपत्ति हड़पने को लेकर विवाद कर रहा है. इसी बात को लेकर उक्त लोगों ने हमलोगों के साथ रॉड से मारपीट किया. दोनों पक्षों ने घटना की सूचना थाना को दी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
