ट्रेन की चपेट में आने से महिला हुई घायल

झाझा-जसीडीह मुख्य रेलखंड के नरगंजो-रजला हॉल्ट के समीप ट्रेन से झटका लगने से एक महिला घायल हो गई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 11, 2025 9:49 PM

झाझा. झाझा-जसीडीह मुख्य रेलखंड के नरगंजो-रजला हॉल्ट के समीप ट्रेन से झटका लगने से एक महिला घायल हो गई. घटना देखकर लोगों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां डॉ ने घायल महिला का इलाज किया. घायल महिला की पहचान ताराकुरा गांव निवासी बसमतिया देवी के रूप में हुई. पहचान होने के बाद घायल महिला के घरवाले अस्पताल पहुंचा. डॉ ने घायल महिला की स्थिति नाजुक देखकर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है