पेड़ गिरने से हाइटेंशन तार टूटा, एक घंटे तक रहा जाम और बिजली आपूर्ति ठप
पिछले कुछ दिनों से चल रही तेज हवा और रुक-रुक कर हो रही बारिश जहां किसानों के लिए राहत लेकर आयी है, वहीं जनजीवन पर इसका असर भी दिखने लगा है.

जमुई. पिछले कुछ दिनों से चल रही तेज हवा और रुक-रुक कर हो रही बारिश जहां किसानों के लिए राहत लेकर आयी है, वहीं जनजीवन पर इसका असर भी दिखने लगा है. मंगलवार की सुबह मलयपुर उप-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप 20 वर्ष पुराना लिप्टस का पेड़ अचानक हाइटेंशन विद्युत तार पर गिर जाने से तार टूट गया और जमुई-खड़गपुर एनएच-333 मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया. सड़क किनारे एक गुमटी पर भी पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि घटना के समय कोई व्यक्ति पास में मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद खड़गपुर, गंगटा मोड़, लक्ष्मीपुर व पांडो की ओर जाने वाली दर्जनों गाड़ियां फंसी रहीं. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पेड़ गिरने की तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग दहशत में आ गये थे और इधर-उधर भागने लगे. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग और विद्युत विभाग को दी. सूचना मिलते ही दोनों विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं. स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ की डालियों को काटकर रास्ता साफ किया गया. इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. वहीं हाइटेंशन तार टूट जाने के कारण मलयपुर सहित आसपास के इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है