जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का टर्म पूरा, तीन अगस्त को होगा चुनाव

जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक शनिवार देर शाम चेंबर कार्यालय में अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 27, 2025 9:28 PM

झाझा . जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक शनिवार देर शाम चेंबर कार्यालय में अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बोर्ड का टर्म पूरा होने पर सर्वसम्मति से चुनाव की तारीख तय की गयी. अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चेंबर का चुनाव 3 अगस्त को गांधी चौक स्थित बरनबाल धर्मशाला में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा.

नामांकन 28 से 30 जुलाई तक

अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन 28 जुलाई से 30 जुलाई तक स्वीकार किये जायेंगे. नामांकन प्रपत्र चेंबर कार्यालय से हर दिन अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है. बैठक में चुनाव को निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए उपाध्यक्ष रंजीत माथुरी को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया. अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की अपील की. बैठक में सचिव पिंटू झा, गोपाल बरनबाल, घनश्याम गुप्ता, प्रशांत सुल्तानिया समेत कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है