जनता दरबार में कई मामलों का हुआ तत्काल निष्पादन
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनी गयीं.
जमुई . समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनी गयीं. समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी श्री नवीन के निर्देश पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद, जिला जन शिकायत कोषांग सह वरीय उप समाहर्ता विनोद प्रसाद ने आमजनों से रूबरू होकर उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना. इस दौरान अधिकारियों ने कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया, जबकि कुछ प्रकरणों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया. नोडल पदाधिकारी बिनोद प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार आयोजित कर आमजनों की समस्याओं का समाधान किया जाता है. जनता दरबार में भूमि बंटबारा, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, खाता-किसान, निबंधन, अनुग्रह भुगतान, नापी कार्य, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, विकलांग पेंशन, इंदिरा आवास, सेवांत लाभ, स्वास्थ्य सेवाएं, जमाबंदी, चयन प्रक्रिया, रास्ता अवरुद्ध, राशि–गबन, आंगनबाड़ी सहित अनेक मामलों की सुनवाई की जाती है. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद ने कहा जनता की समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और अपनी-अपनी समस्या दर्ज कराई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
