सड़क पर रोज सजती हैं दुकानें, हर वक्त लगा रहता है जाम

जिले के खैरा बाजार में अतिक्रमण के कारण रोज लगने वाले जाम की स्थिति भयावह हो गयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 5, 2025 9:19 PM

जमुई . जिले के खैरा बाजार में अतिक्रमण के कारण रोज लगने वाले जाम की स्थिति भयावह हो गयी है. स्थित खैरा हाई स्कूल फील्ड, दुर्गा मंदिर मैदान समेत आसपास के कई इलाकों में किये गये स्थायी अतिक्रमण का नतीजा राहगीर व गाड़ीवानों को भुगतना पड़ रहा है. एक भी दिन ऐसा नहीं है कि उस मार्ग पर जाम ना लगे. घंटों लगने वाले इस जाम में हर दिन सैकड़ों गाडियां फंसी रहती हैं. गौरतलब है कि जिलाधिकारी श्री नवीन ने आगामी 10 दिसंबर से जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया है. हालांकि खैरा बाजार में पूर्व में भी कई बार इस अतिक्रमण को हटाया गया है. कार्रवाई के कुछ दिन बाद तक स्थिति सामान्य रहती है. उसके बाद दोबारा स्थायी कब्जा जमा लिया जाता है. खैरा उच्च विद्यालय मैदान के दोनों तरफ स्थायी तौर पर अतिक्रमण कर कई सारी दुकानें लगायी गयी हैं. जिस कारण प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा खैरा दुर्गा मंदिर मैदान के इलाके में भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर दुकानें लगायी गयी हैं. ये दुकानें पिछले दो दशक से भी अधिक समय से लगायी गयी हैं. इसे लेकर दुकानदारों को फिलहाल तक स्वेच्छापूर्वक अपनी दुकान हटाने का निर्देश दिया गया है. मियाद खत्म होने के बाद उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात जिला प्रशासन द्वारा कही गयी है. अधिकारियों की मानें तो अभियान को लेकर तैयारी भी चल रही है और इलाकों को चिह्नित भी किया गया है.

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कई इलाकों को चिह्नित किया गया है. उन इलाकों में अतिक्रमण हटाया जायेगा. निर्धारित तिथि से कार्रवाई शुरू की जायेगी.

विश्वजीत कुमार, अंचलाधिकारी (खैरा)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है