फर्जी हस्ताक्षर कर मध्याह्न भोजन मद की राशि निकासी का आरोप

प्रखंड की मोहनपुर पंचायत स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय नवादा मंगरार में मध्याह्न भोजन मद की राशि की निकासी को लेकर गड़बड़ी का मामला सामने आया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 5, 2025 9:36 PM

लक्ष्मीपुर . प्रखंड की मोहनपुर पंचायत स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय नवादा मंगरार में मध्याह्न भोजन मद की राशि की निकासी को लेकर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव नूतन देवी ने प्रधान शिक्षक सरफराज अंसारी पर फर्जी हस्ताक्षर कर 11, 087 रुपये की निकासी का आरोप लगाया है. सचिव ने इस संबंध में जिला मध्याह्न भोजन पदाधिकारी जमुई, संबंधित बैंक सहित जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी आवेदन की प्रति भेजी है. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि बिना विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक एवं स्वीकृति के ही एचडीएफसी बैंक, जमुई शाखा से खाता संख्या 50100464553034 से पीपीए नंबर C112536016184 के तहत राशि की निकासी कर ली गयी. इस बाबत प्रधान शिक्षक सरफराज अंसारी ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह मेरे खिलाफ रची गयी साजिश है. मुझे जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है. वहीं मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत की जानकारी उन्हें मिल गयी है. मामले की जांच करायी जा रही है. वरीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है