घरेलू विवाद में युवक ने खा ली कीटनाशक दवा, भर्ती

खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगा झिंगोई गांव का मामला

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 6, 2025 9:31 PM

जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगा झिंगोई गांव में शनिवार की सुबह पत्नी से विवाद के बाद तनाव में आकर संजीव कुमार ने आत्महत्या की नीयत से कीटनाशक दवा खा ली. थोड़ी देर के बाद जब संजीव कुमार की तबीयत बिगड़ने लगी, तो घटना की जानकारी परिजन को हुई. परिजन संजीव को लेकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. बताया गया कि किसी बात को लेकर संजीव कुमार का पत्नी के साथ विवाद हो गया था. जिससे नाराज होकर संजीव ने आत्महत्या की नीयत से घर के अनाज में दी जाने वाली कीटनाशक दवा खा ली. फिलहाल सदर अस्पताल में संजीव कुमार की इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है